Struggle Motivational quotes in hindi | स्ट्रगल मोटिवशनल कोट्स हिन्‍दी | संघर्षपर अनमोल सुविचार

Hello Everyone Today we share a collection of Struggle Motivational quotes Hindi, life struggle quotes in Hindi, struggle status in Hindi, संघर्षपर अनमोल सुविचार. So You can share this struggle status with your friends family or on social media.

The battle is an unavoidable piece of independent work. Nothing at any point comes simply when you are attempting to work towards your fantasies. Challenges and difficulty will be your steady friends.

There have been individuals, who went through a comparable battle, as you are doing now. What’s more, there are individuals, who are confronting it at this moment. You are absolutely not the only one in your battle.

Table of Contents

 Struggle Motivational Quotes in Hindi | स्ट्रगल मोटिवशनल कोट्स

आप  लोगों  को  संघर्ष  की  ज़रुरत  के  बारे  में  बता  सकते  हैं , लेकिन  जब  कमजोरों  को  ये  दिखना  शुरू  हो  जाता  है  कि वो  हकीकत   में  एक  बदलाव  ला  सकते  हैं  तो  कुछ  भी  उनकी  आग  नहीं  बुझा  सकता

पानी हैं मंजिलें तो राहों का होना ही होगा
कुछ पाने के लिए जिन्दगी में कुछ तो खोना ही होगा,
बिना संघर्ष किसे मिलती है कामयाबी यहाँ
तब तलक तो जिन्दगी का बोझ ढोना ही होगा।

रियल लाइफ स्ट्रगल कोट्स in hindi

अगर मेहनत को अपनी आदत बना लो
तो यकीनन कामयाबी आपके कदम चूमेगी।

संघर्ष करने वाला व्यक्ति कुछ सीखे या न सीखे,
पर गम होते हुए भी मुस्कुराना सीख जाता है.

जीवन का अर्थ केवल संघर्ष में है .
जीत या हार भगवान् के हाथ में है .
इसलिए चलो संघर्ष का जश्न मनाएं

Struggle Motivational quotes Hindi
Struggle Motivational quotes Hindi

struggle shayari in hindi

बिता हुआ कल जा चूका है। आने वाला कल अभी नहीं आया है। हमारे पास बस आज का दिन है। चलो शुरुवात करते हैं।

ऐ दोस्त, तेरे जिन्दगी की राह में संघर्ष आयेगा,
ख़ुशी तब मिलेगी जब लड़कर आगे बढ़ जायेगा.

अपने जीवन को इतना महान बना दीजिए की आपकी जीवनी सुन कर दूसरे लोगों को महान कार्य करने की प्रेरणा मिले।

संघर्ष वह भोजन है जिससे बदलाव आता है
और संघर्ष से सबसे ज्यादा फायदा उठाने का समय तब है
जब वो ठीक आपके सामने हो।”

life struggle quotes in hindi download

संघर्ष करना ही हमे जीने की कला को सीखता है।

छाता बारिश” नहीं रोक सकता परन्तु बारिश” में खड़े रहने का हौसला” अवश्य देता है उसी तरह आत्मविश्वास”सफलता की गारन्टी” तो नहीं,परन्तु सफलता” के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा”अवश्य देता है.

बिता हुआ कल जा चूका है। आने वाला कल अभी नहीं आया है।
हमारे पास बस आज का दिन है। चलो शुरुवात करते हैं।

जितना अधिक आप खुद को ठीक करने और प्यार करने के लिए संघर्ष कर चुके हैं, उतनी ही प्रेरणादायक आपकी कहानी दूसरों के लिए होगी जब आप जीत, जागरूकता और सम्मान से भरे दूसरे पक्ष से बाहर आ जाएंगे। हार मत मानो। आज आपका संघर्ष कल आपके ज्ञान का स्रोत है।

जीवन के संघर्ष में
टूटा भी हूँ और बिखरा भी हूँ,
ऐ जिन्दगी तेरी ठोकरों से
मैं निखरा भी हूँ.

पानी की बूंद जब समुन्दर में होती है तब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता
लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है तो मोती की तरह चमकती है
आपको भी जीवन में ऐसा मुकाम हासिल करना है जहाँ मोती की तरह चमको
क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है

quotes on life struggle and happiness in hindi

जो व्यक्ति संघर्ष की ज़मीन पर ऐड़ी रगड़ कर मंज़िल तक पहुँचता है वह कभी घमंड के बादलों पर सवार नहीं होता।

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान होता है, लेकिन यह जरुरी नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चले। इसलिए आप अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।

life struggle quotes in Hindi
life struggle quotes in Hindi

पने सपनो को पाने के लिए पीछे पड़ना बहुत मुश्किल है
लेकिन उन सपनो को भूल जाना और भी मुश्किल है.

Life Struggle Quotes in Hindi | जीवन संघर्ष पर सुविचार

बत्तख पानी के ऊपर कितने चिकने और शांततरीके से तैरती है, पर, पानी के अन्दर बिना आराम के वह अपना पैर हिलती है .. हमारे संघर्ष के साथ किसी भी चीज की तुलना नहीं की जा सकती।

हो सकता है मेरे  लिए  काम  आसान  हो , लेकिन  अगर  मैं  इसे  बड़ी  आसानी  से  कर  दूं  तो  आप  इसे  उतना  नहीं  सराहेंगे  जितना  की  तब  सराहेंगे  जब  मैं  ये  नाटक  करूँ  की आपकी  मदद  करने  में  मुझे  कितना  संघर्ष  करना  पद  रहा  है

ना संघर्ष ना तकलीफ,
तो क्या क्या मजाW है जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते है
जब आग लगी हो सीने में.

sad quotes struggle life in hindi

जागती आँखों के सपने भी जब सोते हुए सताने लगें
बावरा मन भी उन्हीं ख्यालों में वक़्त बिताने लगे,
तो जरूरत होती है संघर्ष कर उन ख्वाबों को
हकीकत में हासिल करने की
इस से पहले की वो सभी एक-एक कर
हमारा साथ छोड़ जाने लगें।

सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ
जिंदगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहाँ

शायद मेरे लिए यह काम आसान हो, परन्तु मैं इसे बड़ी आसानी से कर दूं तो आप इसे ज्यादा सम्मानित नहीं करेंगे जितना की तब जब मैं यह नाटक करूँ की यह काम करने में मुझे कितना संघर्ष करना पड़ा.

jeevan sangharsh quotes in hindi
jeevan sangharsh quotes in hindi

inspirational quotes about struggle in life in hindi

संघर्ष करने वाले व्यक्ति कभी भी आराम करने की नहीं सोचते, वे हमेशा प्लान करते हैं ज्यादा से ज्यादा संघर्ष करने की आराम के बिना क्योंकि वे जानते हैं – समय का कोई छुट्टी दिन नहीं होता।

काम करो संघर्ष करो लेकिन कभी किसी ऐसी बुराई को मत स्वीकार करो जिसे तुम बदल सकते हो .

वक्त की साजिशों में उलझा छोटा सा एक ख़्वाब हूँ, बिखरा नहीं हूँ, थोड़ा सब्र तो करो, बस हालातों में गिरफ़्तार हूँ, लाज़्मीं है मेरा हर रोज समाचार की सुर्खियों में समा जाना, सड़कों पर संघर्ष करता राष्ट्र का जो सम्मान हूँ !

हमारा कर्त्तव्य है कि हम  सभी  को  अपने  उच्चतम विचारों  के  अनुरूप  जीने  के  संघर्ष  में प्रोत्साहित  करें  और  साथ  ही  ये   प्रयास  करें  कि ये  विचार  जितना  संभव  हो सत्य के निकट  हों .

जितनी भारी की ज़ंजीरें आपके क़दमों में बंधी रहेंगी
इनके उतरने पर आपकी उड़ान उतनी ऊँची होगी।

struggle life problem quotes in hindi

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है

जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो

ऐसा करो जिससे न प्राणों में कहीं जड़ता रहे।
जो है जहाँ चुपचाप अपने आप से लड़ता रहे।
जो भी परिस्थितियाँ मिलें काँटे चुभें कलियाँ खिलें
हारे नहीं इंसान, है जीवन का संदेश यही।
सच हम नहीं, सच तुम नहीं सच है महज़ संघर्ष ही।
जगदीश गुप्त

life struggle quotes images in hindi

संघर्ष वह भोजन है जिससे बदलाव आता है
और संघर्ष से सबसे ज्यादा फायदा उठाने का समय तब है
जब वो ठीक आपके सामने हो

पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली महिलाओं के बिना कोई संघर्ष कभी सफल नहीं हो सकता।

सोच अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर नजरिये का नहीं

struggle status in Hindi
struggle status in Hindi

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा.

संघर्ष करने वाले को जरूर मिलता है,
मेहनत का फल और समस्या का हल.

Struggle Quotes In Hindi With Images

सफलता पाने के लिए संघर्ष करना कठिन है
लेकिन जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है.

अब आदत सी हो गई है. समाज के बंधनों की, परंपराओं के बेडियो की, कल्पनाओं के तिरस्कार की, स्त्री के संघर्ष की. हाँ!! मौन हूं मैं, ना समाज की परंपराएं बदलि, ना कल्पनाओं का संघर्ष समाप्त हुआ. हाँ!! सच पुछो तो, अब आदत सी हो गई है,

बदलाव अनिवार्यता के पहियों पर रोल करता हुआ
नहीं आता बल्कि निरंतर संघर्ष से आता है .
इसलिए हमें अपनी पीठ सीधी कर अपनी स्वतंत्रता के लिए काम करना चाहिए .

real life struggle quotes in hindi

कभी समस्या तो कभी समाधान है जिन्दगी कभी सम्मान तो कभी बलिदान है जिन्दगी संघर्ष, विघ्न, जिम्मेवारियाँ यही तो खूबसूरती है जीवन की क्योंकि कभी उच्च शिखर तो कभी गहरी ढलान हैं जिन्दगी.

छोटे बीज को पता था कि बढ़ने के लिए,
इसे गंदगी में गिरा दिया जाना आवश्यक है,
अंधेरे में ढंका और प्रकाश तक पहुंचने के लिए संघर्ष।

काम करो और संघर्ष करो परन्तु कभी किसी
ऐसी बुरे को पसंद मत करो जिसे तुम बदल नहीं सकते.

ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का सत्य है।

वो क्या पा लेंगे अपने ख्वाबों का आसमान
जिनकी हद बस जमीन तक सीमित है,
यूँ ही नहीं मिल जाते ऐश और आराम जिन्दगी में
संघर्ष ही कामयाबी की होती कीमत है।

कभी संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिये,
“संग+हर्ष” बस फिर दुनिया बदल जाएगी

जिंदगी जीना आसान नहीं होता , बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता, जब तक ना पड़े हथौड़े की चोट , पत्थर भी भगवान नहीं होता ।

जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है

आपको पता नहीं है इस दुनिया में मुद्दा क्या है? हर किसी व्यक्ति को अपनी मुसीबत के हल के लिए किसी जादू का इंतज़ार होता है, और हर कोई इंसान जादू को विश्वास करने से मना करते हैं।

किसी और के साथ अपने संघर्ष की तुलना मत करो। दूसरों की सफलता से निराश न हों। अपना रास्ता बनाओ और कभी हार मत मानो

रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर की मैं क्यों रुक गया या फिर चलते रहिए और खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका दीजिए।

मुसीबतों से तुम जितना दूर भागोगे वह उतनी ही तुम्हारे करीब आती रहेगी, मगर जिस दिन आप मुसीबतों पर मात करने जाओगे वह उतनी ही तुमसे दूर भागने लगेगी।

यूँ ही नहीं रोशन हुआ है चारों ओर नाम मेरा
जल रही है एक आग जो मैंने अपने सीने में जलायी थी,
दिन-रात सहेज कर रखी मैंने उस आग की जलन
उसी जलन में किये संघर्ष ने मुझे मेरी पहचान दिलाई थी।

एक रेस का घोडा जो लगातार 1 सेकंड ज्यादा तेज़ दौड़ता है दुसरे घोड़ों से उसका मूल्य अन्य घोड़ों से लाखों डोलर ज्यादा होता है। कभी भी दुसरे स्थान पर समझौता ना करें।

ईश्वर ने व्यक्ति को इतना सक्षम बनाया है की वह खुद ही सफलता प्राप्त कर सके फिर भी व्यक्ति ईश्वर से बिना मेहनत के ही भीख मांगना ज्यादा पसंद करता है।

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है…

बीते समय के लिए मत रोइए , वो चला गया , और भविष्य की चिंता करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है , वर्तमान में जियो , इसे सुन्दर बनाओ

दूर तक चलने के लिए लिए अपने क़दमों से ज़ंजीर हटा दीजिए और कभी चलते हुए ध्यान न भटके इसीलिए अपने मुँह पर ताला लगा दीजिए। 

लक्ष्य से लौटने का कोई फायदा नहीं होता क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते है।

जब भी आप कुछ हासिल करना चाहते हों,
अपनी आखें खुली रखिये, ध्यान दें,
पक्का कर लें क्या जो चाहते थे ये वही है।

संघर्ष वो आहार है जिससे बदलाव आता है, और संघर्ष से सबसे अधिक लाभ उठाने का समय तब है जब वो ठीक आपके सामने हो.

संघर्ष इस बात  का  प्रमाण  है कि  आप  अभी  जीते  नहीं  गए  हैं , कि आप  आत्मसमर्पण  करने  से  इनकार  करते  हैं , कि जीत  अभी  भी  संभव  है , और  ये  कि आप आगे बढ़  रहे  हैं

बदलाव अनिवार्यता के पहियों पर लुढ़कता हुआ नहीं आता बल्कि निरंतर संघर्ष से आता है| इसलिए हमें अपनी पीठ सीधी कर अपनी स्वतंत्रता के लिए काम करना चाहिए!

जितना  कठिन  संघर्ष  होता  है  जीत  उतनी  ही  शानदार  होती  है . आत्म -ज्ञान  के  लिए  बहुत  संघर्ष  करना  पड़ता  है 

संघर्ष कभी भी बेवजह नहीं होता शुरुवात में वह आपको ताक़त देता है एवं अंत में तजुर्बा और ख़ुशी।

जब  आप अपने साथी  के  साथ  संघर्ष  करते  हैं तो  दरअसल  आप खुद से संघर्ष  कर  रहे  होते  हैं. हर एक गलती जो आप उनमे देखते हैं कहीं न कहीं आपकी  किसी अस्वीकृत कमजोरी  को छूती है.

Struggle quotes in hindi | संघर्षपर अनमोल सुविचार

हमारा यह कर्तव्य है कि हम सभी को अपने उच्च विचारों से जीने के संघर्ष में प्रोत्साहित करें और यह कोशिश करे यह विचार सत्य के अधिक नजदीक हो.

थक कर बैठ गया हूँ, अभी हारा नही हूँ मैं,
मुझ पर तरस मत खाओ, कोई बेचारा नही हूँ मैं.

ताकत संघर्ष से आता है। जब आप अपने संघर्षों को मजबूत, बेहतर, बुद्धिमान बनने के अवसर के रूप में देखना सीखते हैं, तो आपकी सोच ‘मैं ऐसा नहीं कर सकता’ से बदलती हूं ‘मुझे यह करना चाहिए।’

जिन्दगी में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई ताकत और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है। कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।

अपने जीवन मे नकारात्मक लोगों को जगह मत दो, क्योंकि यह लोग ना खुद आगे बढ़ेंगे और ना ही आपको आगे बढ़ने देंगे

हर ठोकर आपको दर्द देती है, हर दर्द आपको सीख देता है हर सीख आपके भीतर एक अच्छा बदलाव लाती है जिस से ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल जाती है।

अगर हम बिना किसी बाधा के हमारे जीवन से गुज़रना चाहते थे, तो हम अपंग होंगे। हम उतना मजबूत नहीं होंगे जितना हम कर सकते थे। हर अवसर को मौका दें, अफसोस के लिए कोई जगह न छोड़ें।

संघर्ष करते हुए मत घबराना दोस्तों
क्योंकि संघर्ष के दौरान हीइंसान अकेला होता है
सफलता के बाद तोसारी दुनिया साथ होती है

संघर्ष की कीमत जिन्दगी से कुछ ज्यादा नहीं,
मगर इससे जो हासिल होता है
शायद तुम्हें उसका अंदाजा नहीं।

जिन्दगी में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई ताकत और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है। कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।

ताकत संघर्ष से आता है। जब आप अपने संघर्षों को मजबूत, बेहतर, बुद्धिमान बनने के अवसर के रूप में देखना सीखते हैं, तो आपकी सोच ‘मैं ऐसा नहीं कर सकता’ से बदलती हूं ‘मुझे यह करना चाहिए।’

थक कर बैठ गया हूँ, अभी हारा नही हूँ मैं,
मुझ पर तरस मत खाओ, कोई बेचारा नही हूँ मैं.

संघर्ष इनता बड़ा हो कि कोई कहानी बन जायें,
निराश व्यक्ति भी पढ़े, तो संघर्ष की राह पर चले.

सभी जीवों में केवल इंसान ही पैसा कमाता है
और कितनी अजीब बात है कि
कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और
इंसान का कभी पेट नहीं भरता

सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है
पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है .

चलना पड़ता है अंगारों पर इतिहास रचाने को
बिना ताकत झोंके तो एक जर्रा भी हिल नहीं सकता,
संघर्ष ही दिलाता है एक इंसान को मुकाम उसका
बिन मेहनत के कोई फल मिल नहीं सकता।

अपने जीवन मे नकारात्मक लोगों को जगह मत दो, क्योंकि यह लोग ना खुद आगे बढ़ेंगे और ना ही आपको आगे बढ़ने देंगे

ईश्वर ने आपके संघर्ष का इनाम तय कर रखा है परन्तु मुसीबतों के कष्ट सहने वाले व्यक्ति को ही यह इनाम मिलेगा जो कष्ट से पीछा छुड़ा लेंगे उन्हें खाली हाथ ही रहना पड़ेगा।

जीवन के सफर में जो संघर्ष करते आगे बढ़ता जाता है,
वही इंसान आगे चलकर मुकद्दर का सिकन्दर कहलाता है.

संघर्ष की राहों में कठिनाइयां तो आएँगी
जीवन का सच यही हमें बतायेंगी,
बढाते रहना कदम सब कुछ सहते हुए
एक दिन ये जिन्दगी खुशियों से सज जाएगी।

जीवन में इतना तो संघर्ष कर ही लेना चाहिए
कि अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए
दूसरों का उदाहरण न देना पड़े!

बीतेगा ये दौर और वो दौर भी बीत जायेगा,
संघर्ष की इस आंधी के बाद एक नया दृश्य आएगा,
डटे रहना मैदान में चाहे कितना भी शोर हो
एक दिन ये जमाना तुम्हारे गीत गायेगा।

जीवन का अर्थ केवल संघर्ष में है .
जीत या हार भगवान् के हाथ में है .
इसलिए चलो संघर्ष का जश्न मनाएं .

बिना संघर्ष के विकास नहीं हो सकता है .

कुदरत का ये खेल पुराना है
हर एक को जीवन का मूल्य चुकाना है,

किसी भी मुश्किल को उसके बनाये गए
लेवल पर हल नहीं किया जा सकता,
उस मुसीबत को उस लेवल से ऊपर
उठने पर ही हल किया जा सकता है।

जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही आपकी कामयाबी
की कीमत जानते है औरों के लिए आपकेवल भाग्यशाली व्यक्ति हैं

कृपया ध्यान दें : –  Struggle Motivational Quotes in Hindi, jeevan sangharsh quotes in hindi, pita ka sangharsh quotes in hindi, स्ट्रगल मोटिवशनल कोट्स अगर आपके पास है कृपया इसे टिप्पणियों में जोड़ें, हम इस लेख में निश्चित रूप से इसे अपडेट करेंगे  धन्यवाद

Please : – Life Struggle Quotes in Hindi, जीवन संघर्ष पर सुविचार, positive sangharsh quotes in hindi आपको पसंद आया होगा यदि आप वास्तव में इसे पसंद करते हैं, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ share करना न भूलें

Note : Struggle Quotes In Hindi With Images, Struggle quotes in hindi, संघर्षपर अनमोल सुविचार इस पोस्ट में दिए हुये  etc बारे में आपकी राय हमें comment करके जरूर बताये।

Leave a Comment