आज के हमारे Birthday wishes for wife in Hindi इस पोस्ट में Happy birthday Status for wife Hindi, Wife birthday wishes Hindi, Birthday wishes to wife from husband in Hindi, whatsapp Birthday Wishes for Wife in Hindi Images, birthday sms for wife hindi, etc. लेकर आये है। हमें उम्मीद है कि आपको पत्नी को जन्मदिन की बधाई हिंदी पसंद आयेगी।
Table of Contents
Birthday wishes for wife in Hindi | पत्नी को जन्मदिन की बधाई हिंदी
यूं तो मैं दिवाली, होली हर त्योहार मनाता हूं,
उम्मीदों के दिए और रंगोली भी सजाता हूं,
पर इन सबसे ज्यादा खुशी मुझे तब मिलती है,
जब घर में तुम्हारा जन्मदिन मनाता हूं।
मुझे परवाह नहीं इस दुनिया की,
अगर तुम मेरे साथ रहोगी,
हर गम भूल जाऊंगा मैं,
जब तुम हंसकर मुझे कोई बात कहोगी।
हैप्पी बर्थडे जान।
आज आ गई वो घड़ी,
जिसका मुझे साल भर से इंतजार था,
जन्मदिन तुम्हें मुबारक हो जान,
इस दिन के लिए मैं कब से बेकरार था।
कितनी आसान-सी हो गई है जिंदगी,
जब से तुम मेरे साथ आई हो,
मुसीबतों ने बना ली है अब दूरी मुझसे,
जबसे ऐ-हमनवा तुम मेरे पास आई हो।
जन्मदिन मुबारक हो।
ये दिन भी खास,
हो तुम भी खास,
ये दुआ बस रब से है,
तुम रहो कभी न उदास।
तुम्हारा हंसना भी जन्नत,
तुम्हारा नाराज होना भी जन्नत,
जन्मदिन में मिले ढेरों खुशियां,
यही मांगी है रब से मैंने मन्नत।
तेरे लिए क्या मांगू दुआ,
हर चीज मुझे दिल खोल मिली,
बस दूर न होना तू मुझसे,
तू चीज मुझे अनमोल मिली।
हैप्पी बर्थडे जान।
ऐ दिन आज ठहर जा तू,
चल मिलकर इसे खास बनाते हैं,
मेरे संग दुआ कर मेरे हमसफर के लिए,
चल मिलकर उसका जन्मदिन साथ मनाते हैं।
चेहरा तुम्हारा फ्री हिट जैसा है,
जब भी सामने आता है,
दिल बाउंड्री पार चला जाता है।
हैप्पी बर्थडे डियर।
इस जान के लिए जान भी दूं, तो कम है,
जबसे आई तुम, रहा न कोई गम है,
वो चलने नहीं देता कभी अकेला मुझे,
मेरे हर कदम के साथ मेरा हमदम है।
हैप्पी बर्थडे डियर।
न दौलत की हसरत,
न शोहरत का प्यासा,
हर जन्म में तूम मेरी रहो,
बस यही है उस खुदा से आशा।
न हम अलग होंगे,
न अलग होगा प्यार हमारा,
उपहार में खुद को तुम्हें सौंपता हूं,
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा।
आज तुम्हारा हैप्पी बर्थडे,
गिफ्ट तुम्हें क्या लाकर दूं,
सोच रहा हूं आज फिर दिल ही दे दूं।
हैप्पी बर्थडे डियर।
चांद में दाग है, सूरज में आग है,
मेरे साथ तुम हो, ये मेरा भाग्य है।
जन्मदिन मुबारक हो डियर।
वादा सात जन्मों का किया है तुमसे,
मरते दम तक भी इसे तोड़ूंगा नहीं,
परिस्थितियां बेशक कितनी भी बुरी हों,
लेकिन, तेरा साथ कभी छोड़ूंगा नहीं।
हैप्पी बर्थडे जान।
बड़े नसीबों से मिली हो मुझे तुम,
मेरे लिए करोड़ों में एक हो,
मेरी जिंदगी भर दी है मिठास से तुमने,
लगता है मेरे लिए तुम स्ट्रॉबेरी केक हो।
हैप्पी बर्थडे डियर।
मेरे लिए तुम खास हो,
तुम्हारे लिए आज का दिन खास है।
हैप्पी बर्थडे डियर
तारों-सी चमकती रहो तुम,
जिंदगी में कभी भी न कोई परेशानी हो,
तुम्हें मिले लंबी उम्र दुनिया में,
क्योंकि तुम्हीं मेरी पूरी कहानी हो।
आसमां में जब तक सितारे हों,
वादा करो हम दोनों एक-दूसरे के सहारे हों,
बांट लेंगे एक दूसरे का गम मिलकर,
बेशक मुश्किलें कितनी भी हमारे किनारे हों।
जन्मदिन मुबारक हो।
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा,
दमकता रहे यूं ही गुलशन हमारा,
रहें एक-दूजे के बनकर हमेशा,
कि आए न जब तक जिंदगी का किनारा।
Happy birthday Status for wife Hindi | पत्नी के जन्मदिन पर बधाई संदेश
मेरा प्यार तुम्हीं, संसार तुम्हीं,
मेरे चेहरे की मुस्कुराहट तुम्हीं,
यह डोर सदा मजबूत रहे,
हो जीवन का आधार तुम्हीं।
हैप्पी बर्थडे डियर।
जबसे तुम आई जिंदगी में, मुसीबतें मेरी सारी दूर हो गईं,
देखकर तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा, हर हसरत मंजूर हो गई।
हैप्पी बर्थडे डियर।
मेरे लिए तो खास हर दिन तुम्हारा है,
तुम पर अपना सब समर्पित करता हूं,
खुश रहो तुम हमेशा जिंदगी में,
बस यही हर वक्त फरियाद करता हूं।
ये मत पूछो कि मुझे तुमसे प्यार कितना है,
तुम्हारा इंतजार और प्यार का इकरार कितना है,
देखना है तो अच्छे से दिल में उतरकर देखो,
जान जाओगी कि तुम्हारे बिना मेरा संसार कितना है।
जन्मदिन मुबारक हो।
तुम्हें मिले दुनिया की हर खुशी,
तकलीफों से न कोई वास्ता हो,
तुम चलो जिस भी रास्ते से,
वो कामयाबी का ही रास्ता हो।
हैप्पी बर्थडे मेरे हमसफर।
तेरे साथ ये जिंदगी पूरी लगती है,
तू न हो तो ये अधूरी लगती है,
एक पल के लिए भी दूरी मंजूर नहीं,
सांसों के लिए हर पल तू जरूरी लगती है।
हैप्पी बर्थडे जान।
मैं तुम्हारा, मेरा हर दिन तुम्हारा,
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा।
यूं तो मुस्कुराती हुई है जिंदगी हमारी,
चलो इसे और ग्रेट बनाते हैं,
तुम्हारे जन्मदिन पर अपनेपन की मिठास से,
आओ तुम्हारे सौ साल वाला केक बनाते हैं।
तेरा साथ मुझे दुनिया में खोने नहीं देता,
तेरा प्यार मुझे मुसीबत में भी रोने नहीं देता,
तेरी फिक्र इतनी है कि दिल चैन से सोने नहीं देता,
मैं चाहता हूं कि तेरी हर मुसीबत मैं ले लूं,
लेकिन तू है जो ऐसा होने नहीं देता।
जन्मदिन मुबारक हो।
लोग जन्मदिन साल में एक बार मनाते हैं,
पर तुम इतनी खास हो मेरे लिए कि,
तुम्हारा यह खास दिन हम महीने में हर बार मनाते हैं।
विकेट कीपर सी है मेरी पत्नी,
मेरे लिए अपना सब कुछ झोंक देती है,
जब भी मैं लक्ष्य से भटककर जाता हूं,
वह तेजी से पकड़कर मुझे,
बाउंड्री पार जाने से रोक लेती है।
जन्मदिन मुबारक हो डियर।
आज मुबारक, कल मुबारक,
तुम्हें जिंदगी का हर पल मुबारक,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना,
तुम्हें इसका एक-एक पल मुबारक।
तेरे आने से मेरी जिंदगी खिल गई है,
लगता है दुनिया की हर खुशी मिल गई है,
अपने चेहरे पर कभी उदासी न लाना,
तेरी मुस्कुराहट से मिली मुझे जिंदगी है।
हैप्पी बर्थडे जान
हे प्रिय मुबारक हो यह दिन,
तुम यूं ही सदा हंसती रहना,
बेशक जीवन में आए धूप-छांव,
तुम साथ मेरे यूं ही रहना।
मुझे तुमसे प्यार कितना, ये मैं कह नहीं सकता,
तुम्हारे बिना एक पल भी रह नहीं सकता,
तुम बनी रहो मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा,
तुमसे एक लम्हे की भी दूरी मैं सह नहीं सकता।
हैप्पी बर्थडे डियर।
इस जन्मदिन पर तुमको अनोखा उपहार देता हूं,
तुम्हारे कदमों में अपना पूरा संसार देता हूं,
रहूंगा सदा मैं बनकर तुम्हारा,
तुम्हें फिर से अपना इकरार देता हूं।
एक बात कहूं तुमसे,
तुम मेरी पत्नी नहीं, मेरी जान हो,
मेरा दिन, मेरी रात सब तुमसे,
तुम मेरे पूरे जीवन का अभिमान हो।
जन्मदिन मुबारक हो।
ऐ चांद तू पूरी रोशनी दे,
ऐ तारों तुम खूब जगमगाओ,
आज जन्मदिन है मेरी पत्नी का,
आओ मिलकर इसे यादगार बनाओ।
गजब-सी चमक है हंसी में तुम्हारी,
चमकता है चेहरा सोने-सा तुम्हारा,
चमकती हो हीरे-सी मेरी जिंदगी में,
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा।
बहुत कशमकश में हूं, मैं जाने क्या लाऊं,
मेरे दिल में क्या है, ये कैसे दिखाऊं,
उदासी तुम्हारे चेहरे पर मुझे गंवारा नहीं है,
तुम्हीं हंसकर बोलो, मैं क्या-क्या ले आऊं।
हैप्पी बर्थडे डियर।
Wife birthday wishes Hindi | पत्नी के लिए जन्मदिन की बधाई और संदेश
तुम्हारे लिए मैं ले आऊंगा पूरे जहां की खुशियां,
तुम्हारी जिंदगी को खुशियों से भर दूंगा,
तुम्हारी जिंदगी में आने वाली हर मुसीबत से लडूंगा मैं,
तुम्हारे लिए कुर्बान अपनी जान भी कर दूंगा।
हैप्पी बर्थडे डियर।
तुमसे शिकायत नहीं है कोई,
तुमसे गिला भी नहीं करूंगा,
मुस्कुराती रहो हर परिस्थितियों में तुम,
तुम्हें दिल खोलकर हैप्पी बर्थडे कहूंगा।
मैं खुशनसीब हूं कि तुम मेरे पास हो,
तुमने भर दी है मेरी झोली खुशियों से,
मैं नहीं चाहूंगा कि तुम कभी उदास हो,
मैं पूरी करूंगा हर हसरत तुम्हारी,
ताकि ये जन्मदिन तुम्हारा खास हो।
तुम्हारे लिए मैं सारी जहां की खुशियां लाऊंगा,
तुम्हारी दुनिया को मैं फूलों से सजाऊंगा,
तेरी खुशी से बढ़कर कुछ भी नहीं है मेरे लिए,
आज तेरा बर्थडे है, इसे धूमधाम से मनाऊंगा।
सोचता हूं मैं अपनी पूरी जिंदगी तुम्हारे नाम कर दूं,
तुम्हारे नाम अपनी सुबह और पूरी शाम कर दूं,
अगर कोई पूछेगा कि कितनी मोहब्बत है तुमसे,
मैं अपनी मोहब्बत का ऐलान सरेआम कर दूं।
तुम्हारी झोली खुशियों से भर दूं,
तुम्हें हर चीज से मालामाल कर दूं,
तुम्हें जरूरत नहीं परेशान होने की,
तुम्हारे लिए इस जहान से लड़ लूं।
मेरे लिए बड़ा ही खास दिन आज है,
लेकिन इसमें भी बड़ा राज है,
इस जन्मदिन पर बता दो सही उम्र अपनी,
मुझे ये बताने में भला क्या एतराज है।
बात प्यार की है, इसलिए सच्चा हो जाता हूं,
आज जन्मदिन तुम्हारा है, चलो अच्छा हो जाता हूं,
तुमने थमा दी है हाथ में तोहफों की लंबी लिस्ट,
इन्हें देखकर चलो मैं अब बच्चा हो जाता हूं।
हर शख्स दे रहा है दुआएं तुझे,
आज तेरे बर्थडे के चर्चे बहुत हैं,
चुपचाप कोने में पड़ा हूं यह सोचकर,
कि तेरे तोहफों पर खर्चे बहुत हैं।
फूलों में क्या रखा है,
तुम मुझसे आज चांद ले लो,
तुम यूं ही रहो आबाद हमेशा,
उपहार में मुझसे गाजियाबाद ले लो।
तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारी खुशियां डबल हो जाए,
जब तक खत्म करोगी फरमाइश अपनी,
भगवान करे तुम्हारी डिमांड पूरी बबल हो जाए।
जन्मदिन पर तुम्हारे मांगी है दो दुआ रब से,
एक यह कि तुम हंसती रहो हमेशा,
दूसरी दुआ यह कि कोई तोहफा न मांगो अब से।
जन्मदिन पर मेरी पत्नी ने कहा,
जान मुझे आज सोना चाहिए,
मैं ठहरा पक्का भक्त उसका,
फौरन उसे लोरियां सुनाने लगा।
तुम वाइफ हो मेरी,
तुम्हीं मेरी लाइफ हो,
धीरे-धीरे काटती हो जेब मेरी,
कसम से तुम कोई नाइफ हो।
जन्मदिन पर गिफ्ट मांगते हुए पत्नी ने कहा,
जान तुम्हारा प्यार बहुत सच्चा है,
मैंने उसे हंसकर कहा,
जेब काटने का ये तरीका बहुत अच्छा है।
Birthday wishes to wife from husband in Hindi | पति की ओर से पत्नी को जन्मदिन की बधाई
माना कि दूर हूं तुमसे,
पर दिल मेरा तुम्हारे ही पास है,
जन्मदिन मुबारक, न मायूस होना,
करो आंखें बंद, मैं तुम्हारे ही पास हूं।
दिन खुशी का है और चेहरे पर मुस्कान है,
तुम केक काट रही हो, उपहार की मांग के साथ,
इधर मेरी जेब कट रही है, मेरा उसी पर ध्यान है।
हर बर्थडे के साथ उम्र बढ़ रही है,
अब कम से कम अपनी डिमांड घटा दो,
खुदा नहीं रुकती कभी फरमाइश इसकी,
अच्छा, इसके बर्थडे का दिन ही आगे बढ़ा दो।
तोहफे में क्या दूं तुम्हें,
ये अब तक सोच नहीं पाया हूं,
तुमने फूल की हसरत जताई थी,
मैं तुम्हारे लिए फूलगोभी ले आया हूं।
उसकी मुस्कुराहट मुझे जीवनदान देती है,
वो समय-समय पर मुझे ज्ञान देती है,
मेरे पर्स को देख बढ़ती है फरमाइश उसकी,
अपनी मोटाई कम करने पर कहां ध्यान देती है।
जन्मदिन मुबारक मेरी पत्नी तुम्हें,
तुम दिल की बहुत सच्ची हो,
कर दी है फरमाइश तोहफों की तुमने,
बिल्कुल वैसे ही जैसे तुम कोई बच्ची हो।
बर्थ डे तुम्हारा कार्यक्रम है टीवी का,
और फरमाइश विज्ञापन है,
अभी कार्यक्रम में देरी है काफी,
पर विज्ञापन चालू हो चुका है।
हर खुशी पूरी हो तुम्हारी,
मैं दिल से यही दुआ करता हूं,
हंस-हंसकर बढ़ाती हो शॉपिंग की लिस्ट,
और मैं रो-रोकर इनका बिल भरता हूं।
तुम्हारे जन्मदिन की खुशी है,
पर एक बात का मलाल हो रहा है,
तुमने थमा दी है तोहफों की ऐसी सूची,
इसे देख लगता है, बकरा हलाल हो रहा है।
मैंने जब उसे जन्मदिन का तोहफा दिया,
तो उसने प्यार मुझे बेशुमार किया,
पर जैसी ही उसकी नजर कीमत पर पड़ी,
उसने फौरन लानतों का बौछार किया।
जन्मदिन की शुभकामनाएं तुम्हें,
दे रहा है दिल मेरा,
बस एक ही दरख्वास्त है तुमसे,
मत बढ़वाओ इस बार बिल मेरा।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामना जान,
गिफ्ट में चांद-तारे व पूरा संसार ले लो,
इस बार थोड़ी तंगी है,
इसलिए एक छोटा-सा लाल अनार ले लो।
तुम्हें दिल से जन्मदिन मुबारक करता हूं,
आखिर मैं ही तुम्हारा दिलबर जानी हूं,
बस तोहफा इतना न मांगो मुझसे,
मैं आम आदमी हूं, न कि अंबानी हूं।
तुम्हारी खुशी बहुत प्यारी है मुझे,
पर जन्मदिन शब्द सुनते ही अब डर जाता हूं,
मन नहीं करता तुम्हारे साथ बाजार जाने का,
क्योंकि हर बार हजारों का बिल भर आता हूं।
तुमसे मोहब्बत मुझे,
सच में बहुत भारी पड़ गई,
जन्मदिन पर जो मांगा था तोहफा,
वो हजारों की साड़ी पड़ गई।
Birthday Wishes for Wife in Hindi Images | जन्मदिन की विशेस शायरी
कोई चढ़ाए तुम्हें मेरी आमदनी को लेकर,
कसम से उसका ऐतबार मत करना,
इस बार बहुत ढीली है जेब मेरी,
मुझसे किसी तोहफे का इंतजार मत करना।
तुम मेरी दुनिया हो मेरी जान हो,
तुम्हारी हर बात सच्ची है,
जन्मदिन पर यूं न मांगो महंगे तोहफे,
बस तुम्हारी यही बात न अच्छी है।
नुकसानदायक है ज्यादा इंटरनेट चलाना,
मोबाइल पर प्रॉडक्ट ज्यादा सर्च मत किया करो,
जन्मदिन मुबारक तुम्हें मेरी जान,
बस इस दिन ज्यादा पैसे खर्च मत किया करो।
गजब रिश्ता है दुनिया में पति-पत्नी का,
हर हाल में भी इसको निभाना पड़ता है,
हाथ खाली हो और जेब में बेशक पैसे न हों,
पर उधार लेकर भी गिफ्ट लाना पड़ता है।
जन्मदिन की खुशी है,
पर एक बात का गम है,
तुम मांगोगी महंगे गिफ्ट मुझसे,
पर इस बार मेरा बजट कम है।
बेशक तुम से दूर हूं,
आने में मजबूर हूं,
जन्मदिन तुम्हें दिल से मुबारक,
मैं दिल से कहां तुमसे दूर हूं।
तुम बोलो, क्या चाहिए जन्मदिन पर,
चांद चाहिए या सितारे ला दूं मैं,
तुम्हारी खुशी ही तो मेरे लिए सबकुछ है,
तुम कहो तो गीत जन्मदिन के भी गा दूं मैं।
ऐ बहारों आज फूल बरसा दो,
ऐ सितारों तुम आसमां सजा दो,
मेरे महबूब का आज जन्मदिन है,
ऐ हवा तुम अच्छा-सा गीत गा दो।
वो पल जब मैं मिला तुमसे,
वो जिंदगी में मेरे सबसे खास हैं,
जन्मदिन तुम्हें मुबारक मेरी जान,
ये दिन सच में मेरे लिए बिंदास है।
हवाओं ने कुछ कहा है मुझसे कान में आकर,
सितारों ने भी इशारा किया टिमटिमाकर,
चांद ने तेज कर दी है रोशनी अपनी,
इन सबने मुझसे कहा है,
पत्नी को हैप्पी बर्थडे बोलो हमारी तरफ से जाकर।
Read This Also:
Birthday wishes for wife in Marathi
Birthday wishes for wife in Hindi, Happy birthday Status for wife Hindi अगर आपके पास है कृपया इसे टिप्पणियों में जोड़ें, हम इस लेख पत्नी को जन्मदिन की बधाई हिंदीमें निश्चित रूप से इसे अपडेट करेंगे धन्यवाद
Wife birthday wishes Hindi, Birthday wishes to wife from husband in Hindi, आपको पसंद आया होगा। यदि आप वास्तव में इसे पसंद करते हैं, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ share करना न भूलें।
इस पोस्ट में दिए हुये wife birthday wishes in hindi language, romantic birthday Shayari for wife in Hindi, birthday quotes for wife romantic in hindi, Whatsapp birthday status for wife hindi, ,birthday SMS for Wife hindi etc. बारे में आपकी राय हमें comment करके जरूर बताये।